आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे नौसेना क्या है? Navy की तैयारी कैसे करे? Complete Information? |What is navy, How to prepare for Navy Complete Information in Hindi? हमारे देश भारत में नौसेना में काम करने के लिए बहुत सारे युवा उत्साहित रहते हैं परंतु इसके लिए चयन परीक्षा होती है जो कि काफी कठिन होती है।
इस प्रकार जो कैंडिडेट चयन परीक्षा की तैयारी ठीक तरह से नहीं करते या फिर उन्हें नौसेना से संबंधित सारी जानकारी नहीं होती है तो वह नौसेना में काम नहीं कर पाते हैं। अगर आप भारत के एक ऐसे युवा हैं जो अपने देश की रक्षा करने में अपना योगदान देना चाहते हैं तो हमारे आज के इस पोस्ट को सारा जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें हम आपको सारी जानकारी देने वाले हैं।
नौसेना क्या है – (What is Navy in Hindi?)
यहां सबसे पहले हम आपको नौसेना का मतलब बता देते हैं तो यह इंडियन नेवी का एक सामुद्रिक अंग है जो हमारे देश भारत की समुद्री सीमाओं पर तैनात रहती है। भारतीय सेना मुख्य रूप से देश की सभ्यता के साथ-साथ उसकी संस्कृति की भी रक्षा करती है। यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो देश सेवा करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नौसेना में जा सकते हैं।
भारतीय नौसेना के पद – (Indian Navy Ranks)
यहां पर आप यह जान लीजिए कि भारतीय नौसेना हमारे देश की एक बहुत ही ज्यादा बड़ी ब्रांच है जिसके अंदर बहुत सारी नौकरियां निकलती है जहां पर उम्मीदवार को उसकी योग्यता के अनुसार नियुक्त किया जाता है जैसे कि-
- लेफ्टिनेंट (lieutenant)
- सब लेफ्टिनेंट (sub lieutenant)
- कमांडर (commander)
- लेफ्टिनेंट कमांडर (Lieutenant commander)
- कैप्टन (captain)
- कोमोडोर (commodore)
- रीयर एडमिरल (Rear Admiral)
- वाइस एडमिरल (Vice Admiral)
नौसेना के लिए शिक्षा योग्यता- ( Education Requirements)
नौसेना में जाने के लिए किसी भी कैंडिडेट के अंदर कुछ योग्यताएं होनी चाहिए जैसे कि-
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 12वीं कक्षा पास की हो।
- कैंडिडेट ने 12वीं कक्षा विज्ञान विषय के साथ पास की हो जिसमें केमिस्ट्री और फिजिक्स में उसके 70% तक अंक होने जरूरी हैं।
- उम्मीदवार के अंग्रेजी भाषा में 50% अंक होने चाहिए।
नौसेना के लिए शारीरिक योग्यता- (Physical Requirements)
- पुरुष उम्मीदवार की लंबाई एक 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- महिला कैंडिडेट की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी जरूरी है।
- कैंडिडेट शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।
- कैंडिडेट के शरीर में कोई फ्रैक्चर नहीं होना चाहिए।
- कैंडिडेट की की नजर बिल्कुल ठीक होनी चाहिए और इसके साथ-साथ उसे कलर ब्लाइंडनेस भी नहीं होना चाहिए।
- उम्मीदवार के शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई टैटू नहीं होना चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)
- उम्मीदवार की मिनिमम आयु 16.5 साल तक होनी चाहिए।
- अधिकतम आयु 19 साल तक होनी चाहिए।
नौसेना भर्ती प्रक्रिया (Navy Recruitment Process)
जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश में हर वर्ष इंडियन नेवी में उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है जिसके लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के साथ-साथ मेडिकल टेस्ट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट में भी भाग लेना होता है। यहां बता दें कि नौसेना में उम्मीदवार की फिटनेस को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता है क्योंकि इसके अंतर्गत कैंडिडेट को बहुत सारे जोखिम भरे कार्य करने पड़ते हैं जिसके लिए उसका शारीरिक रूप से स्वस्थ होना बेहद जरूरी है।
नौसेना के लिए परीक्षा (Navy Examination)
नौसेना में कोई कैंडिडेट तभी काम कर सकता है जब वह इसके लिए आयोजित की जाने वाली एनडीए परीक्षा को पास कर लेता है। यहां आपको बता दें कि यह एग्जाम उम्मीदवार को दो चरणों में पास करना होता है जिसकी जानकारी हम निम्नलिखित दे रहे हैं –
लिखित परीक्षा (Written Examination)
लिखित परीक्षा में उम्मीदवार को दो पेपर देने होते हैं जो कि सामान्य ज्ञान और गणित पर आधारित होते हैं। यहां आप यह जान लीजिए कि नौसेना की लिखित परीक्षा में होने वाला सामान्य ज्ञान का पेपर 600 अंको का होता है जिसको दो खंडों में विभाजित किया गया है। पहले खंड में उम्मीदवार को इंग्लिश से संबंधित प्रश्न हल करने होते हैं जिसके लिए 200 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा दूसरे खंड में भूगोल, केमिस्ट्री, करंट अफेयर्स, इंडियन हिस्ट्री और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों पर फर्स्ट करने होते हैं जो कि 400 अंको के होते हैं।
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (Physical Efficiency Test)
उम्मीदवार का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट यानी पीएफटी कराया जाता है जिसके अंतर्गत यह देखा जाता है कि उम्मीदवार को किसी प्रकार की कोई शारीरिक समस्या या बीमारी तो नहीं है। यहां हम आपको बता दें कि पीएफटी में कैंडिडेट को कौन से टेस्ट से गुजरना पड़ता है-
- उम्मीदवार को मिनिमम 7 मिनट वाली दौड़ में भाग लेना होता है जिसमें उसे तकरीबन 16 किलोमीटर तक दौड़ना पड़ता है।
- मिनिमम 20 स्क्वाट यानी कि उठक बैठक भी लगवाए जाते हैं।
- उम्मीदवार से 10 बार दंड बैठक भी करवाए जाते हैं।
इंटरव्यू (Interview)
जब कैंडिडेट लिखित परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो उसके बाद फिर उनका इंटरव्यू लिया जाता है जिसमें उनसे विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस प्रकार जो उम्मीदवार इंटरव्यू में भी पास हो जाते हैं तो तब उन्हें इंडियन नेवी में भर्ती होने के लिए सिलेक्ट कर लिया जाता है और उन्हें फिर ट्रेनिंग करवाई जाती है। यह ट्रेनिंग पीरियड लगभग 22 हफ्तों का होता है जिसको सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उम्मीदवार नौसेना में नियुक्त हो जाता है।
भारतीय नौसेना के कार्य (Works and Responsibilities)
हमारे देश की भारतीय नौसेना के काम का दायरा काफी ज्यादा बढ़ा और व्यापक है जिसके अंतर्गत उसे अपने सभी कार्य बहुत ही जिम्मेदारी के साथ निभाने होते हैं जैसे कि-
- अपने देश की समुद्री हमलों से रक्षा करना।
- निगरानी करना।
- अनेकों तरह के पनडुब्बी रोधी ऑपरेशन करने का काम।
- भारतीय नौसेना सतह रोधी ऑपरेशन करने के साथ-साथ हवा रोधी ऑपरेशन भी करती है।
- इसके अलावा जल स्थली ऑपरेशन करती है।
- इलेक्ट्रॉनिक युद्ध करने के साथ-साथ सभी तरह के सूचना ऑपरेशन।
- किसी विशेष स्थिति के लिए रणनीति बनाना।
- बंदरगाह की सुरक्षा करना और बारूदी सुरंग से संबंधित युद्ध करना।
- अपने देश के समुद्र की चारों तरफ से सुरक्षा करना।
- विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन करना जैसे एनसीएजीएस।
नौसेना में वेतन (Salary in Indian Navy)
जो कैंडिडेट चयन परीक्षा को पास कर लेते हैं उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग पर भेजा जाता है जहां पर उन्हें हर महीने 5,700 रुपए दिए जाते हैं। इस प्रकार जब उनकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तो तब उन्हें आकर्षक वेतन के साथ-साथ सरकार दूसरी सुविधाएं भी देती है जैसे कि ट्रैवल खर्च, रहने की सुविधा, राशन, पेड वेकेशन इत्यादि। यहां आप यह जान लीजिए कि नौसेना में हर कैंडिडेट को उसकी योग्यता के अनुसार और पद के अनुसार वेतन अलग-अलग दिया जाता है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आज हमने जानकारी दी कि नौसेना क्या है? Navy की तैयारी कैसे करे? Complete Information? |What is navy, How to prepare for Navy Complete Information in Hindi? हमने इस लेख में नौसेना से संबंधित अनिवार्य बातें बताएं जैसे कि-
- नौसेना क्या है / what is navy in Hindi?
- भारतीय नौसेना के पद / Indian Navy ranks
- नौसेना के लिए शिक्षा योग्यता / Education Requirements
- नौसेना के लिए शारीरिक योग्यता / Physical Requirements
- नौसेना भर्ती प्रक्रिया / Navy recruitment process
- नौसेना के लिए परीक्षा / Navy Examination
- भारतीय नौसेना के कार्य / Works and Responsibilities
- नौसेना में वेतन / Salary in Indian Navy
FAQ
Q: नौसेना में जाने की प्रक्रिया क्या है?
Ans: नौसेना में जाने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट को 12वीं कक्षा अच्छे अंको से पास करनी होगी जिसमें उसके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स जैसे सब्जेक्ट होने जरूरी हैं। उसके बाद कैंडिडेट को नेशनल डिफेंस एकेडमी को ज्वाइन करना होगा और उससे संबंधित एनडीए परीक्षा को भी पास करना होगा। जब उम्मीदवार परीक्षा में पास हो जाता है तो उसके बाद उसे फिर अपनी ट्रेनिंग पूरी करनी होती है जिसके बाद उसको नौसेना में काम करने का और अपने देश की सेवा करने का मौका मिलता है।
Q: भारत में नौसेना के कार्य स्थान कौन-कौन से हैं?
Ans: हमारे देश में नौसेना के बहुत सारे कार्य स्थान है जिनकी जानकारी निम्नलिखित है-
- गोवा (Goa)
- कोच्चि (Kochi)
- मुंबई (Mumbai)
- चेन्नई (Chennai)
- कोलकाता (Kolkata)
- विशाखापट्टनम (Visakhapatnam)
- पोर्ट ब्लेयर (Port Blair)
Q: अगर किसी कैंडिडेट के शरीर पर टैटू हो तो तब क्या वह नौसेना ज्वाइन कर सकता है?
Ans: अगर किसी कैंडिडेट के शरीर पर टैटू हो तो तब वह नौसेना में नहीं जा सकता। लेकिन यहां आपको बता दें अगर किसी उम्मीदवार के बाजू के अंदरूनी तरफ टैटू हो जो कि कलाई से लेकर हथेली के पिछले भाग पर हो तो तब वह नौसेना में जा सकता है लेकिन इसके अलावा अगर कहीं ओर उसके शरीर में टैटू होगा तो तब उसे नौसेना में भर्ती नहीं किया जाता।
Q: अगर कोई उम्मीदवार एनडीए की लिखित परीक्षा में फेल हो जाता है तो तब क्या वह अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जाता है?
Ans: जी नहीं, जब कोई कैंडिडेट नौसेना के लिए आयोजित एनडीए परीक्षा में सफलता हासिल नहीं कर पाता तो तब उसको अगले चरण के लिए आमंत्रित नहीं किया जाता है क्योंकि पहले चरण में अगर उम्मीदवार अयोग्य साबित हो जाता है तो तब उसे अगली परीक्षा के लिए योग्य नहीं माना जाता। इसलिए कैंडिडेट के लिए आवश्यक है कि वह अपने लिखित परीक्षा को बहुत ध्यान पूर्वक और ठीक से करें जिससे कि वह उसमें सफल हो सकें।