हममें से बहुत सारे लोग Smart Phone का इस्तेमाल करते है|और आप कहीं पर भी जाइये आपको हर जगह पर Android यूजर ही दिखाई पड़ते हैं ऐसा इसलिए है की क्योंकि Android अपने उपभोक्ताओं के लिए किफायती दाम पर अच्छा और Reliable Smart Phone प्रदान करता है।
Android OS वाला Smart Phone आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला Smart Phone है | क्या आप लोगो को ये पता है की Android क्या है ? आप सब में से बहुत से लोगो को Android नाम सुनते ही आप सब का ध्यान सबसे पहले आप के अपने मोबाइल फोन पर जाता है| की यार यही तो Android है।
लेकिन क्या आपको सब ये पता है की आखिर इसकी क्या खाशियत है जो इसे बाकि दूसरे मोबाइल प्लेटफार्म से इसे अनोखा बनाती है ? आज के इस आर्टिकल में Android क्या है ? (What is Android in Hindi ) और इससे जुड़े सारे सवालो के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है।
Android क्या है ?
Android एक operating system है|जो की Linux kernel के ऊपर आधारित है |जिसे Google द्वारा Develop किया गया है| Linux एक Open Source और Free operating system है| जिसमे बहुत सारी Modification करके Android को तैयार किया गया है।
Linux OS का इस्तेमाल सर्वर और डेस्कटॉप कंप्यूटर में होता है| इसलिए Android को खास करके टच स्क्रीन मोबाइल डिवाइसेस जैसे स्मार्ट फोन और टेबलेट्स के लिए बनाया गया है|ताकि जो functions और Applications हम एक कंप्यूटर में इस्तेमाल करते है|उसे आसानी से हम अपने मोबाइल पर भी इस्तेमाल कर सकते है|
Android का इतिहास –
Android कि शुरुआत साल 2003 मे Android Inc.के निर्माता Andy Rubin ने कि थी,जिसे २००५ में गूगल ने इस कंपनी को खरीद लिया था, और इसके बाद Andy Rubin को Android Voice Development का हेड बना दिया गया, Google को Android इक नयी और दिलचस्प कॉन्सेप्ट लगी जिसकी मदद्ड से वह एक पॉवरफुल और फ्री OS बना सकते है।
एंड्राइड का Officially २००७ में गूगल ने लॉन्च किया और साथ एंड्राइड डेवलपमेंट की घोसणा की गयी थी।साल 2008 HTC ड्रीम को Market में लॉन्च किया गया था जो एंड्राइड OS से चलने वाला पहला स्मार्ट फोन था। इसके बाद एंड्राइड के बहुत सारे version लॉन्च किये गए। जिसे नए उपभोक्ताओं द्वारा बहुत पसंद किया गया।
एंड्राइड के काफी पॉपुलर होने के बाद Andy Rubin ने २०१३ में अपने कुछ प्रोजेक्ट के लिए गूगल को छोड़ दिया था । एंड्राइड रुबिन के जाने बाद सुन्दर पिचाई को एंड्राइड डेवलपमेंट का हेड बना दिया गया| सुन्दर पिचाई के नेतृत्व में एंड्राइड आज सफलता के शिखर पर बढता चला जा रहा है।
एंड्रायड के इम्पोर्टेन्ट फीचर –
एंड्रायड एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म साबित हुआ| एंड्रायड के फीचर ही है जो इसे दूसरे प्लेटफार्म से इसे बेहतर बनाते है|तो आइये जानते है एंड्रायड के इम्पोर्टेन्ट फीचर के बारें में
यूजर इंटरफ़ेस –
एंड्रायड एक ब्यूटीफुल और इंटरैक्टिव इंटरफ़ेस प्रदान करता है| जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है ।इसे कोई भी आम आदमी जो इसे पहली बार भी उपयोग कर रहा है, वो भी इसे बड़ी ही आसानी से इसे ऑपरेट कर सकता है।
मल्टी लौंगवेग सपोर्ट –
एंड्राइड मल्टी लौंगवेग यानी बहुत सारी भाषाओ को सपोर्ट करता है |जैसे की इंग्लिश हिंदी मराठी पंजाबी गुजरती तेलगु आदि, जिससे कोई भी आम इंसान अपनी पसंदीदा भाषा चुनकर इसे उपयोग कर सकता है ।
मल्टीटास्किंग सपोर्ट –
मल्टी टास्किंग का मतलब है की आप एक साथ इसमें बहुत सारी चीजे कर सकते है जैसे की आप गूगल पर सर्च कर रहे है और गगने भी सुन रहे हो और साथ ही साथ कोई फाइल आप इंटरनेट से डाउनलोड भी कर सकते है ।
कनेक्टिविटी –
एंड्रॉइड में कनेक्टिविटी के बारे में बात करें तो इसमें वाइ फाइ ब्लूटूथ हॉटस्पॉट CDMA GSM 3G 4 G VOLT NFC आदि पाए जाते हैं,जिससे हम आसानी से दूसरे नेटवर्क के साथ अपने मोबाइल को connect कर सकते हैं
अप्पलिकेशन –
एंड्रॉइड में आप अपनी मनपसंद का Application Install करके उसे यूज़ कर सकते है|एंड्रॉयड Os में गूगल प्ले स्टोर में इक by default App होता है| जो उपयोगकर्ताओं को फ्री में एप डाउनलोड करने की अनुमति देता है|गूगल प्ले स्टोर से आप अनगिनत एप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
Android OS की खासबात है कि यह एक free ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है।यानी इसका इस्तेमाल किसी भी मोबाइल फ़ोन में किया जा सकता है।
इसका सोर्स Code कोई भी Developer पर देख सकता है| जिसके बाद वह अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें बदलाव कर सकता है।
इससे प्रोग्रामर और डेवलपर को एंड्रॉयड के लिए एप बनाने में आसानी होती है ।जो कि और किसी ओएस में नहीं होती यही वजह है.कि बहुत सी प्रतिष्ठित कंपनियां एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन और टैबलेट को मार्केट में लॉन्च कर रहे हैं।
गूगल द्वारा बनाई गई एंड्रॉयड ओस आज दुनिया में सभी मोबाइल फोन्स में इस्तेमाल किया जाता है गूगल एंड्रॉयड को और भी बेहतरीन बनाने के लिए नए वर्जन लाता रहता है इस नए वर्जन का इस्तेमाल करने की आपको हर बार एक नया फ़ोन खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि नये वजन आपके फ़ोन में एंड्रॉयड अपडेट के रूप में मिलता है जिसे आप मुफ्त में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
अपडेट करने से आपके मोबाइल फ़ोन में बहुत सारे फिचर मिल सकते हैं और इसके साथ प्रत्येक अपडेट के बाद आपके फ़ोन की Speed और Performance में बढ़ोतरी होती है।
एंड्रॉयड के वर्जन क्या होते है –
गूगल ने अपने कंटेंट के ९ वर्जन लॉन्च किया है गूगल इस नए वर्जन को नई सुविधाएँ और सुधार के साथ इसे अलग अलग समय पर लॉन्च करता रहता है । गूगल लगातार एंड्रॉइड वेस्ट मैनेजमेंट पर काम कर रहा है ।और हर साल एक नया वर्जन लॉन्च कर रहा है गूगल एंड्राइड वर्जन का नाम मिठाई डेस्क पर रखता है।
जैसे Cupcake 1.5, Donut 1.6, Eclair 2.0, Fr oyo2.2, Gingerbread 2.3, Honeycomb 3.0, Ice Cream4.0, Sandwich 4.1,Jelly Bean4.4, KitKat4.5, Lollipop 5.0, Marshmallow 6.0, Nougat7.0, Oreo 8.0, Pie 9.0,Android 10 अगर आप इन नामों को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि हर वर्जन का नाम अल्फावाटिकल रखा जाता है।
गूगल का लेटेस्ट वर्जन 5 है जिससे अगस्त दो हज़ार १८ में रिलीज किया गया है अभी ये गूगल पिक्सल और कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया गया है इसमें बहुत सारे नए एडवांस और एक्साइटिंग फीचर है ।जो इसे ख़ास बनाते हैं।
अन्य स्मार्टफोन जैसे सोनी शाओमी ओपी वन प्लस इत्यादि को बाई वजन कुछ महीनों के भीतर मिल जाएगा गूगल एक और वर्जन एंड क्यू 2019 में लॉन्च करने वाला है जिसके बारे में अभी कोई ख़बर नहीं है कहा जा रहा है कि ऐन्ड्रॉइड भी के बाद इसमें और भी नए फीचर्स ऐड किए गए हैं और साथ में यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इसमें नए सेफ्टी फीचर्स भी इंस्टॉल किए गए हैं,
हलाकि एंड्राइड शुरुआत में तो इतना विकसित नहीं था, जितना की वो आज है। पर समय के साथ साथ एंड्राइड में विकास होता गया और हर बार इसमें नए नए फीचर्स जुड़ते गए।आज के समय में ऐन्ड्रॉइड करीब करीब हर वो काम कर सकता है जो एक कंप्यूटर सिस्टम करता है।
निष्कर्ष – Android in Hindi
प्रिय पाठको, हम आशा करते है की आप सबको हमारा “Android क्या है ? (What is Android in Hindi Full Information)” पर ये आर्टिकल आप सब को जरूर पसंद आएगा ।
इसके फीचर्स और नए वजन के बारे में जानकारी दी गई है वह सबकुछ अच्छे से समझ में आ गई होगी | अगर आप सबको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।
हमने इस आर्टिकल में कोशिश की है की आप सब को “Android क्या है ? (What is Android in Hindi Full Information)” की जानकारी सरलता से सबकुछ अच्छे से समझ में आ गई होगी| अगर आपका कोई सुझाव हो तो आप कमेंट जरूर करें ।