इस पोस्ट के माध्यम से आज हम बताएंगे कि Model Kaise Bane? मॉडलिंग में करियर कैसे बनाये?,Model Kaise Bane?,( How to make a career in modeling in Hindi) आज के समय में अधिकतर युवा मॉडल बनना चाहते हैं जिसके लिए वह काफी अधिक मेहनत भी करते हैं।
वैसे बात अगर मॉडलिंग की करें तो यह एक ग्लैमरस इंडस्ट्री है जिसमें काम करने वाले लोगों को पैसा और शोहरत दोनों ही मिलते हैं। ऐसे बहुत सारे मॉडल्स हैं जो मॉडलिंग में कामयाब होने के बाद बॉलीवुड में भी काम कर रहे हैं।
वैसे तो हर कोई इस इंडस्ट्री में जाना चाहता है लेकिन हर किसी को इस क्षेत्र में सफलता हासिल नहीं हो पाती है जिसकी वजह है कि उन्हें सही गाइडेंस नहीं मिल पाती है। अगर आप मॉडल बनना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को सारा जरूर पढ़ें और जानें कि इस प्रकार से सफल मॉडल बना जा सकता है।
मॉडल क्या होता है What is Model in Hindi
यहां आपको सबसे पहले जानकारी के लिए बता दें कि मॉडल क्या होते हैं मॉडलिंग में करियर कैसे बनाये तो ये काफी खूबसूरत, छरहरे और आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक होते हैं जिनका काम कंपनियों के ब्रांड का प्रमोशन करना होता है। इस प्रकार कंपनियां अपने प्रोडक्ट को मॉडल के द्वारा ही बाजार में लेकर आती हैं और जितना आकर्षक उनका मॉडल होता है उतना ही ज्यादा सकारात्मक प्रभाव उनके उत्पाद पर पड़ता है। यही कारण है कि जो बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां होती है वह काफी बड़े-बड़े मॉडलों को या फिर फिल्म स्टार्स को अपने ब्रांड की प्रमोशन के लिए चुनते हैं।
मॉडल बनने के लिए योग्यता Model Eligibility
- कैंडिडेट ने कम से कम 12वीं कक्षा पास की हो।
- उसकी पर्सनैलिटी काफी अट्रैक्टिव होनी चाहिए।
- अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
मॉडल बनने के लिए शारीरिक योग्यता Model Physical Requirements
पुरुष
- कैंडिडेट की लंबाई कम से कम 5 फिट 9 इंच से लेकर 6 फुट तक होनी जरूरी है।
- वजन 60 किलोग्राम से लेकर 75 किलोग्राम तक होना चाहिए।
महिला
- लंबाई 5 फिट 7 इंच से लेकर 6 फुट तक हो।
- वजन 45 से 50 किलोग्राम के बीच होना चाहिए।
मॉडल बनने के लिए जरूरी चीजें
पर्सनालिटी (Personality)
कोई व्यक्ति मॉडल केवल तभी बन सकता है जब उसका व्यक्तित्व काफी अट्रैक्टिव हो इसलिए मॉडलिंग के लिए यह सबसे इंपॉर्टेंट फैक्टर है। इसलिए आपको अपनी पर्सनालिटी में इंप्रूवमेंट करना होगा जिसके लिए आपको अपने चलने, उठने, बैठने बात करने, खाने-पीने के स्टाइल को सुधारना होगा।
कॉन्फिडेंट बनें (Be Confident)
मॉडल के लिए यह सबसे जरूरी है कि वह जब भी किसी से बातचीत करें तो उसे किसी भी तरह की झिझक या फिर शर्म महसूस नहीं होनी चाहिए अगर ऐसा होगा तो फिर वह मॉडलिंग इंडस्ट्री में कामयाब नहीं हो सकता। इसलिए अगर कोई मॉडल बनना चाहता है तो उसके अंदर कॉन्फिडेंट होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
इसलिए आप अपने कॉन्फिडेंट को बढ़ाएं जिसके लिए आप चाहें तो पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का कोर्स भी कर सकते हैं और अगर आप चाहें तो हर दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों से बात करने की कोशिश करें।
अपीयरेंस (Appearance)
किसी भी मॉडल के लिए खूबसूरत दिखना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है क्योंकि बड़े बड़े ब्रांड उन्हें केवल उसी समय अप्रोच करते हैं जब वह देखने में खूबसूरत हों। इसके लिए जरूरी है कि वह अपने लुक्स का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखें।
इसलिए चेहरे पर ग्लो लाने के लिए नेचुरल फेस वॉश इस्तेमाल करने के अलावा अपने बालों का भी विशेष ध्यान रखना होता है। अगर आप मॉडल बनना चाहते हैं तो आपको भी अपनी अपीयरेंस पर ध्यान देना होगा हर दिन भरपूर पानी पिएं और ऑइली खाना बिल्कुल ना खाएं।
मॉडल बनने की प्रक्रिया Process to Become Model
मॉडल बनने के लिए छात्र को सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होगी और उसके बाद उसे अपने कम्युनिकेशन स्किल को इंप्रूव करने के साथ-साथ इंग्लिश भाषा पर भी अपनी पकड़ बनानी होगी। उसके बाद विद्यार्थी को चाहिए कि वह किसी मॉडलिंग स्कूल में जाकर एडमिशन ले लें और वहां पर मॉडल बनने के लिए ट्रेनिंग हासिल करें।
मॉडल बनने के लिए कोर्स Modelling Course
हमारे देश में मॉडल्स बनने के लिए आज बहुत सारे मॉडलिंग इंस्टीट्यूट खुल गए हैं जहां पर कोई भी मॉडलिंग सीख सकता है। वैसे आमतौर पर यह कोर्स 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का हो सकता है जिसमें छात्र को मॉडल बनने के लिए सभी आवश्यक चीजें सिखाई जाती हैं जैसे की पर्सनैलिटी मेंटेन करना, मेकअप फिटनेस स्किन केयर रूटीन इत्यादि।
मॉडल बनने के लिए कोर्स की फीस Modelling Course Fees
मॉडल बनने के लिए जो कोर्स करना होता है उसकी फीस सबसे अधिक इस बात के ऊपर डिपेंड करती है कि जिस इंस्टिट्यूट से छात्र अपना कोर्स करना चाहता है वह किस लेवल का है। हालांकि अगर एक अच्छे कॉलेज की एवरेज फीस का अनुमान लगाएं तो वह एक लाख से लेकर 1.5 लाख तक हो सकती है। वहीं ऐसे बहुत सारे संस्थान भी है जहां पर कम फीस देकर कैंडिडेट मॉडलिंग कोर्स कर सकते हैं।
भारत में मॉडल बनने के लिए इंस्टीट्यूट Top Modelling Course institute in India
- एशियन अकैडमी आफ फिल्म एंड टेलिविजन नोएडा (Asian Academy of film and television Noida)
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड फाइन आर्ट्स कोलकाता (National Institute of film and fine arts, Kolkata)
- नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (North East Institute of Fashion Technology Guwahati)
- सेंटर फॉर रिसर्च इन आर्ट ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन न्यू दिल्ली (Centre for research in art of film and television New Delhi)
- ज़ी इंस्टीट्यूट आफ मीडिया आर्ट्स मुंबई (Zee Institute of media arts Mumbai)
- नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली (National School of drama Delhi)
- फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया पुणे (Film and television Institute of India Pune)
मॉडल बनने के बाद कैरियर Career after Modelling Course
आज मॉडलिंग का शौक शहरों के लोगों तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि छोटे शहरों और गांवों के लोग भी मॉडलिंग में आना चाहते हैं। इसलिए इस इंडस्ट्री में लगातार मॉडल्स की डिमांड रहती है। इस प्रकार कड़ी मेहनत करते हुए कोई कैंडिडेट जब एक मॉडल बन जाता है तो उसके सामने कैरियर के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जैसे कि –
- फैशन शोज़
- फोटोग्राफी
- टीवी एंकरिंग
- मॉडलिंग एजेंसी
- प्रिंट मीडिया
- मैगजीन
- फिल्म शोरूम
- लाइव वेब साइट्स
- कॉरपोरेट सेक्टर
- ट्रेड शोज़
मॉडल बनने के बाद वेतन Salary of a Model
मॉडलिंग इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमें पैसे की बिल्कुल भी कोई लिमिट निर्धारित नहीं है क्योंकि यहां पर एक मॉडल को काम करने का बहुत ही ज्यादा पैसा मिलता है।
अगर मॉडल में काबिलियत है तो वह लाखों रुपए आराम से कमा लेते हैं लेकिन अगर किसी के मॉडलिंग के कैरियर की शुरुआती सैलरी की बात करें तो उसे उस समय केवल छोटे-छोटे प्रोजेक्ट ही करने के लिए मिलते हैं जिनका प्रमोशन करके उन्हें आराम से 25,000 से लेकर 30,000 तक सैलरी मिल जाती है।
निष्कर्ष – Model Kaise Bane In Hindi
इस पोस्ट के द्वारा हमने आपको बताया Model Kaise Bane? मॉडलिंग में करियर कैसे बनाये?,Model Kaise Bane?, ( How to make a career in modeling in Hindi), इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण बातें भी बताई जैसे कि-
- मॉडल क्या होता है (what is model in Hindi)
- मॉडल बनने के लिए योग्यता
- मॉडल बनने के लिए शारीरिक योग्यता
- मॉडल बनने के लिए जरूरी चीजें
- मॉडल बनने की प्रक्रिया
- मॉडल बनने के लिए कोर्स
- मॉडल बनने के लिए कोर्स की फीस
- भारत में मॉडल बनने के लिए इंस्टीट्यूट
- मॉडल बनने के बाद कैरियर
- मॉडल बनने के बाद वेतन
FAQ
Q: मॉडलिंग में जाने के लिए कैंडिडेट की आयु कितनी होनी चाहिए?
Ans: इसके लिए उसकी आयु 18 से लेकर 25 साल तक होनी चाहिए।
Q: मॉडलिंग का कोर्स करने के बाद मॉडल को अपना पोर्टफोलियो कहां पर भेजना चाहिए?
Ans:इसके लिए एक मॉडल को काफी ज्यादा सतर्कता बरतनी होती है क्योंकि आज के समय में धोखेबाज और फ्रॉड लोगों की कमी नहीं है। इसलिए अपना पोर्टफोलियो हमेशा जानी मानी मॉडल कोऑर्डिनेटर और मॉडलिंग एजेंसी को ही भेजना चाहिए।
Q: क्या मॉडलिंग एक सफल कैरियर साबित हो सकती है?
Ans: जी हां मॉडलिंग इंडस्ट्री में अगर कोई कैंडिडेट परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करें तो वह एक बहुत ही शानदार कैरियर बना सकता है जिसमें उसे नाम, रुतबा, पैसा, शोहरत सब मिलता है।